पाकिस्तान: क्यों 40 रुपये की हो गई चाय | Tea and Sugar Price Hike in Pakistan | Pakistan Inflation
2021-10-14 243
पाकिस्तान में महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि एक कप चाय के लिए लोग 40 रुपये चुका रहे हैं। अगर पाकिस्तान चाहता तो उसे भारत से सस्ते में चीनी मिल जाती लेकिन उसने इसी साल भारत से आयात करने से इनकार कर दिया था। यहां एक कप चाय की कीमत 40 रूपए हो चुकी है.